टीएमसी सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिपरिषद का विस्तार हुआ है। ममता मंत्रिपरिषद में आज 9 नए मंत्रियों ने शपथ ली है, इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम भी शामिल है।
ममता मंत्रिपरिषद में 9 नए मंत्रियों ने लिया शपथ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज 3 अगस्त 2022 को अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया है। ममता बनर्जी ने भाजपा से टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियो समेत 9 नेताओं को अपने मंत्रिपरिषद में जगह दी है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला. गणेशन ने बाबुल सुप्रियो, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और प्रदीप मजूमदार को कैबिनेट मंत्री के रूप में जबकि बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी को स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों के रूप में तथा ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
ममता ने अपने कैबिनेट से पार्थ को कर दिया था बर्खास्त
ध्यान रहे कि कई दिनों से ममता बनर्जी मंत्रिपरिषद के विस्तार की चर्चा जोरों पर थी। हाल में ही ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को अपने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था, पार्थ चटर्जी के पास जो विभाग थे उसे खुद ममता बनर्जी संभाल रही थीं। पार्थ चटर्जी उद्योग, वाणिज्य, उपक्रम और संसदीय कार्य समेत 5 अहम विभागों के प्रभारी थे।