मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ ठाणे की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई वसूली के एक मामले में की गई है और परमबीर सिंह इस मामले में पूछताछ से भी बचते रहे हैं।
परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। ठाणे कोर्ट ने आज 28 अक्टूबर को परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस ने 27 अक्टूबर को कोर्ट में आवेदन दायर करते हुए कहा था कि परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाए, क्योंकि उनके खिलाफ दर्ज वसूली के मामले में वो फरार हैं और समन पर पूछताछ के लिए हाजिर भी नहीं हो रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने परमबीर सिंह 9 अक्टूबर को वसूली मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन न वो खुद आए न उनकी तरफ से कोई जवाब ही आया।