वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अब दिल्ली में चर्चा होने लगी है कि दिल्ली में लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाया जा सकता है। दिल्ली में लॉकडाउन को बढ़ा कर 16 मई तक किया जा सकता है?
दिल्ली में लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाया जा सकता है– डॉ. सरीन
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अब दिल्ली में चर्चा होने लगी है कि दिल्ली में लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाया जा सकता है। दिल्ली सरकार के कोरोना पैनल के चेयरमैन डॉक्टर एस के सरीन ने एक अखबार को दिए इंटव्यू में कहा कि कोरोना लॉकडाउन को राजधानी दिल्ली में 3 मई से आगे मई के बीच तक लागू करने की जरूरत है, तब ही कोरोना इंफेक्शन के ग्राफ को नीचे किया जा सकता है।
डॉ. सरीन ने कहा, दिल्ली में लॉकडाउन को 16 मई तक जारी रखना होगा
डॉक्टर सरीन ने कहा कि लॉकडाउन को 16 मई तक जारी रखना होगा, उम्मीद की जा रही है कि उसके बाद कोरोना का ग्राफ नीचे उतरना शुरू होगा, दिल्ली में यह अभी सपाट नहीं हो रहा है। जब डॉ. सरीन से पूछा गया कि दिल्ली में 16 मई तक लॉकडाउन क्यों जरूरी है, तो उन्होंने इसके पीछे चीन का उदाहरण दिया। डॉ. सरीन कहा कि दिल्ली में कोरोना का पहला केस 3 मार्च को आया था, कोरोना महामारी के चीन के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वहां भी इसके ग्राफ को नीचे आने में कम से कम 10 हफ्ते लग गए थे, इसलिए दिल्ली में भी ऐसा हो सकता है।
दिल्ली में 95 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित
ध्यान रहे कि दिल्ली में आज 111 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं, अब दिल्ली में कुल 2625 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 869 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 54 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 95 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 24,500 के पार, मरने वालों की संख्या 780 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या 24,500 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 5498 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 780 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 28 लाख 31 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 97 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 9 लाख 25 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 52,100 हो चुकी है।