वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि अगर कोरोना योद्धाओं की कोरोना संक्रमण से मौत होती है, तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कोरोना योद्धाओं के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की।
कोरोना योद्धाओं की कोरोना से मौत पर दी जाएगी एक करोड़ रुपए
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली कैबिनेट की बैठक के बाद ऐलान किया कि अगर कोरोना योद्धाओं की कोरोना संक्रमण से मौत होती है, तो उसके परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आज अपने कैबिनेट की बैठक की, जिसमें दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति पर भी चर्चा हुई।
कंटेनमेंट जोन के लोग गाइडलाइंस का पालन करें– केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि किसी डॉक्टर, नर्सेज, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी या आपातकालीन सेवाओं से जुड़े किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के लोग सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें तथा आपसी मेल मिलाप न करें, कोरोना संक्रामक बीमारी है तथा यह किसी को भी हो सकती है, इसलिए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें।
दिल्ली में 71 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके सील
दिल्ली के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा, दिल्ली में आज 186 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े, अब तक यहां कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 1893 पहुंच चुकी है, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 207 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 43 हो चुकी है। ध्यान रहे कि दिल्ली में अब तक 71 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 15,700 के पार, मरने वालों की संख्या 520 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 15,700 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2463 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 520 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 23 लाख, 8 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 59 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 7 लाख 28 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 38,200 हो चुकी है।