वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आज दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्पेशल ट्रेनों से बाहर से दिल्ली पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच के लिए एसओपी (स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोस्डयूर) जारी की।
स्पेशल ट्रेनों से दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों के लिए एसओपी जारी
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आज दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्पेशल ट्रेनों से बाहर से दिल्ली पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच के लिए एसओपी (स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोस्डयूर) मानक संचालन प्रक्रिया को जारी की। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने आज एक आदेश में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले केवल उन लोगों को ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी, जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं होंगे।
कोरोना के लक्षण वाले यात्रियों के लिए टेस्टिंग तथा आइसोलेट जरूरी
दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि जिन यात्रियों में लक्षण दिखाई देंगे, उनके लिए टेस्टिंग तथा आइसोलेट किए जाने के स्डैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। ध्यान रहे कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च, 2020 से ही पूरे देश में रेल सेवाओं के बंद रहने के बाद आज नई दिल्ली से देश के 15 शहरों के लिए यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू की गई है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 7639 पहुंची
दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, दिल्ली में आज के दिन दोपहर तक 406 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में अब 7639 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या यहां 2512 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 86 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट इलाके 100 से घट कर 80 हो चुके हैं।