वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण प्रतिदिन होने वाली मौतों का लेखा-जोखा रखने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया है।
अशोक कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण प्रतिदिन होने वाली मौतों का लेखा-जोखा रखने के लिए दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व महानिदेशक डॉ. अशोक कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक, अशोक कुमार समिति दिल्ली में कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतों का लेखा-जोखा रखेगी।
अशोक कुमार समिति मौत का विवरण दर्ज करेगी
अशोक कुमार समिति दिल्ली के निजी तथा सरकारी हॉस्पिटलों में कोरोना से होने वाली हर मौत का विवरण दर्ज करेगी। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी सरकारी तथा निजी हॉस्पिटलों को कोरोना से हुई सभी मौत की सूचना अशोक कुमार समिति को देने का निर्देश दिया गया है, इसके साथ ही मौत के ऑडिट के लिए केस शीट भी देनी होगी।
दिल्ली में 87 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित
ध्यान रहे कि दिल्ली में आज 92 कोरोना पॉजिटिव केस बढें हैं, अब दिल्ली में कुल 2248 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 724 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 48 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 87 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 21,300 के पार, मरने वालों की संख्या 681 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 21,300 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4370 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 681 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 26 लाख, 7 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 81 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 8 लाख 29 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 46,100 हो चुकी है।