कर्नाटक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चुक का मामला सामने आया है। हुबली में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के करीब एक शख्स पहुंचा गया, जिसके बाद उस शख्स को एसपीजी ने हटा दिया।
PM ने शख्स से माला लेने का दिया निर्देश
कर्नाटक के हुबली में आज 12 जनवरी 2023 को रोड शो कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। हुबली में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के करीब एक शख्स पहुंचा, जिसे बड़ी चौकसी के साथ एसपीजी ने हटा दिया। घटना का वीडियो साममे आया है, उसमें दिख रहा है कि रोड शो के दौरान एक शख्स भीड़ से निकलता है और हाथ में फूलों की माला लिए तेजी से प्रधानमंत्री मोदी की ओर बढ़ता है, हालांकि वह शख्स प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाता है, प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी उसे रोक देते हैं, तब अन्य पुलिस जवान उसे खींच कर साइड कर देते हैं। हालांकि, इस बीच प्रधानमंत्री मोदी उससे फूल की माला ले लेने का निर्देश देते हैं, ऐसे में गार्ड शख्स से फूल माला लेकर प्रधानमंत्री मोदी को सौंप देते हैं।
उद्घाटन में 30 हजार युवा हुए शामिल
ध्यान रहे कि 29वें राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली में गए थे, जहां वे एक रोड शो किए। यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन में करीब 30000 युवा के शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रेलवे खेल मैदान में उद्घाटन समारोह हो रहा है, पांच दिवसीय उत्सव का आयोजन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।