जस्टिस यूयू ललित देश के अगले चीफ जस्टिस बनेंगे। भारत के वर्तमान चीफ जस्टिस एन वी रमना ने अगले सीजेआई के लिए जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश की है, उन्होंने सीलबंद लिफाफा केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजूजू को सौंप दिया है। दरअसल, पारंपरिक रूप से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीजेआई के रूप में कार्यभार संभालते हैं।
CJI रमना ने की जस्टिस ललित के नाम की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। जस्टिस एन वी रमना 26 अगस्त 2022 को रिटायर हो रहे हैं। 27 अगस्त 2022 को शपथ लेने वाले जस्टिस यूयू ललित का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 8 नवंबर 2022 तक होगा। दरअसल, इस समय सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।
वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बने थे यूयू ललित
सौम्य स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले जस्टिस यूयू ललित ऐसे दूसरे चीफ जस्टिस होंगे जो सुप्रीम कोर्ट का जज बनने से पहले किसी हाई कोर्ट के जज नहीं थे, बल्कि सीधे वकील से सुप्रीम कोर्ट के जज पद पर पहुंचे थे, इनसे पहले 1971 में देश के 13वें मुख्य न्यायाधीश एस एम सीकरी ने यह उपलब्धि हासिल की थी।