वैश्विक महामारी कोरोना की देशभर में भयावह स्थिति को देखते हुए अप्रैल सेशन की जेईई मेंस परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 27-30 अप्रैल, 2021 के बीच को होनी थी।
अप्रैल की जेईई मेंस परीक्षा 2021 स्थगित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अप्रैल सेशन की जेईई मेंस परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। जेईई मेंस परीक्षा 2021 की यह परीक्षा 27, 28 और 30 अप्रैल, 2021 को होनी थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विट करके अप्रैल सेशन की जेईई मेंस परीक्षा 2021 को स्थगित करने की जानकारी दी है। रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए उन्होंथने एनटीए को परीक्षा स्थईगित करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि परीक्षा की नई डेट्स परीक्षा से 15 दिन पहले जारी कर दी जाएंगी, जिन छात्रों ने अप्रैल सेशन के एग्जााम के लिए अप्लाषई किया है वे अपने एग्जािम की नई डेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।
इस वर्ष 4 बार आयोजित की जानी है जेईई Exam
दरअसल, यह जेईई एग्जायम का तीसरा सेशन था, जो 27-30 अप्रैल के बीच तक आयोजित की जानी थी। ध्यान रहे कि इस साल परीक्षा 4 बार आयोजित की जानी है, जिसमें पहले 2 सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी और 16 से 18 मार्च के बीच पूरी हो चुकी है और उनके रिजल्ट भी आ चुके हैं। एनटीए के मुताबिक, फरवरी सेशन में कुल 6,20,978 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि मार्च में यह संख्या 5,56,248 थी।