
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा, 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। रमेश पोखरियाल निशंक ने वेबिनार के जरिए आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और नियमों के बारे में भी जानकारी दी।
JEE एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई को होगी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज 7 जनवरी को जेईई एडवांस्ड परीक्षा, 2021 की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा के साथ ही शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी इस बार हटा लिया गया है। रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जाएगा।
75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता खत्म
रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ‘प्रिय छात्र और छात्राओं जेईई मेंस की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा के बाद लगातार आपकी तरफ से सूचनाएं आती रहीं कि जेईई एजवांस्ड की परीक्षाएं कब होंगी, कहां होगी और उसमें पीछे के समय के अनुरुप इस समय में भी छूट का कुछ प्रावधान होगा या नहीं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछली बार कोविड-19 के कारण विषम परिस्थिति थी और अभी हम उससे पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, ऐसी स्थिति में ये निर्णय लिया गया है कि आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 75 फीसदी अंकों का जो मानदंड था उसे इस समय के लिए भी हमने हटा दिया है ताकि आपको ये सुविधा मिल सके और प्रतिभाशाली विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकें।’
IIT खड़गपुर करेगा परीक्षा का आयोजन
रमेश पोखरियाल निशंक ने आगे कहा कि ये परीक्षा जैसे कि आपको मालूम है कि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, 3 जुलाई, 2021 को इसकी तारीख सुनिश्चित की गई है, आपके पास अभी बहुत वक्त है, आप अच्छे से इसकी तैयारी कर सकते हैं, इस समय ये परीक्षा आईआईटी खड़गपुर आयोजित करेगा। रमेश पोखरियाल निशंक ने इससे पहले एक ट्वीट भी किया था और अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘मेरे प्यारे विद्यार्थियों, मैं जेईई एडवांस्ड की तारीख और आईआईटी एडमिशन के पात्रता मानदंडों का ऐलान आज शाम 6 बजे करूंगा।’
इस परीक्षा से IIT में मिलता है एडमिशन
ध्यान रहे कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एडमिशन मिलता है। जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है। आमतौर पर जेईई एडवांस परीक्षा की रैंकिंग के आधार पर आईआईटी में बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन दिया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण कई महीनों तक स्कूल बंद रहे, इसकी वजह से सीबीएसई समेत कई केंद्रीय और राज्यों के बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए सिलेबस में 30 फीसदी तक की कटौती कर दी है।