आईआरसीटीसी यानि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने तीर्थयात्रियों के लिए ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए पैकेज शुरु किया है, जिसमें चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए जा सकते हैं।
ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन शुरू करने का ऐलान
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है। ध्यान रहे कि 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर देश भर में भगवान शिव को समर्पित एक तीर्थस्थल हैं, जो भारत के विभिन्न स्थानों पर फैले हैं। मान्यता है कि कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जिनके दर्शन को लेकर लोगों में काफी उत्साह होता है, लेकिन ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन मुख्यतः 4 तीर्थस्थलों महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराएगी, यह पैकेज अगले महीने नवंबर से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।
स्पेशल पैकेज की कीमत 10395 रुपए प्रति व्यक्ति
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज संगम स्टेशन से शुरू किया जाएगा। ये पूरा पैकेज 10 रातों और 11 दिनों का होगा, जिसकी कीमत 10395 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है। यात्रियों को यात्रा के सभी दिनों में शुद्ध शाकाहारी नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा। इसके अलावा साइट देखने और धर्मशालाओं में रहने आदि के लिए स्थानीय बस की सुविधा भी आईआरसीटीसी की तरफ से मुहैया कराई जाएगी, टिकट की लागत में ये सभी खर्च शामिल किए गए हैं।
बुकिंग नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी
ध्यान रहे कि 4 ज्योतिर्लिंगों के अलावा तीर्थयात्रियों को द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, भेंत द्वारका मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन के लिए भी ले जाया जाएगा। इन पर्यटन स्थलों के साथ ट्रेन उदयपुर शहर मंन भी रूकेगी जिसमें यात्रियों को सिटी पैलेस और महाराणा प्रताप स्मारक देखने के लिए ले जाया जाएगा। आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक, ज्योतिर्लिंग दर्शन पर्यटन पैकेज के लिए बुकिंग अगले महीने यानि नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी।