ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे में 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इसके जवाब में इजराइल ने कार्रवाई करने की कसम खाई है। इजराइल ने कहा कि ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ईरान ने इजराइल पर से बैलिस्टिक मिसाइलें दागी
ईरान ने इजराइल पर मंगलवार यानि 1 अक्टूबर की रात को 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया कि हमला मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बनाकर किया गया था। ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। आईडीएफ के मुताबिक, हमले में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
ईरानी राष्ट्रपति और इजराइली पीएम ने दी प्रतिक्रिया
हमले के बाद ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि हमने इजराइल की आक्रामकता का जवाब दिया है, यह ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए जरूरी था, अगर इजराइल ने पलटवार किया, तो तगड़ा जवाब देंगे। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को इस हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आईडीएफ ने कहा है कि हम ईरान को बख्शने वाले नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने बैठक की
दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की। बाइडेन ने अमेरिकी सेना से कहा है कि वो ईरानी हमलों से इजराइल की रक्षा करे और इजराइल की तरफ दागी गई मिसाइलों को मार गिराए।
ईरान ने 3 अक्टूबर तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल की
ईरान ने इजराइल पर हवाई हमले के बाद गुरुवार (3 अक्टूबर, 2024) सुबह 5 बजे तक के लिए सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। ईरान के सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेश ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले इजराइल ने भी मंगलवार की रात ईरानी हमले के दौरान अपने एयरस्पेस और बेन ग्यूरन एयरपोर्ट को करीब 1 घंटे के लिए बंद कर दिया था।
इजराइल पर 200 मिसाइलें दागी- ईरान
ईरान की आईआरजीसी कमांडर-इन-चीफ सरदार सलामी के मुताबिक, ईरान ने मंगलवार रात इजराइल पर 200 मिसाइलें दागी। एक वीडियो में सलामी ईरान के राष्ट्रपति पजशकियान से टेलीफोन पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कॉल पर कहा कि इस ऑपरेशन में 200 मिसाइलें दागी गईं। इससे पहले इजराइली सेना ने करीब 180 मिसाइलें दागे जाने की बात कही थी। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर जेक सुलिवन ने लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने की बात कही थी। ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे तक मिसाइल हमला किया था।
इजराइली सैनिकों को पीछे धकेला- हिजबुल्लाह
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने लेबनान के ओदैसेह शहर में घुसपैठ कर रहे इजराइली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने रॉकेट और तोपखाने से इजराइली सेना का सामना किया। इससे पहले हिजबुल्लाह ने कहा था कि इजराइली सेना ने लेबनान में कोई घुसपैठ नहीं की है।