वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर देश के प्रमुख भुगतान ऐप फोन पे ने बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर एक नई पॉलिसी की शुरुआत की है। इस नई बीमा पालिसी का नाम है कोरोना केयर।
फोन पे और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने मिलाया हाथ
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच देश के प्रमुख भुगतान ऐप फोन पे ने बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर कोरोना वायरस हॉस्पिटलाइजेशन बीमा पॉलिसी कोरोना केयर की शुरुआत की है। फोन पे यूजर्स इस ऐप पर माई मनी सेक्शन पर जाकर इस बीमा पॉलिसी कोरोना केयर को खरीद सकते हैं।
कोरोना केयर बीमा पॉलिसी के लाभ
इस कोरोना केयर बीमा पॉलिसी का प्रीमियम 156 रुपए होगा, जिसमें 55 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के लिए 50 हजार का बीमा कवर किया जाएगा, जो कोरोना वायरस का ईलाज करने वाले सभी हॉस्पिटल के लिए लागू होगा। इस बीमा के अंतर्गत हॉस्पिटल में भर्ती होने के 30 दिन पहले और बाद के चिकित्सा उपचार से संबंधित खर्चों को भी कवर किया जाएगा। इस कोरोना केयर पॉलिसी को खरीदने के लिए ग्राहकों को कोई भी मेडिकल टेस्ट कराने की जरुरत नहीं है। गौरतलब है कि अब तक पूरे देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 3 हजार पहुंच चुकी है।