
भारत की पहली ऑस्कर विजेता व सिनेमा जगत की जानी-मानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का आज 15 अक्टूबर को निधन हो गया। 91 वर्षीय भानु अथैया लंबे वक्त से बीमार थीं और उन्होंने आज सुबह मुंबई के कोलाबा स्थित अपने घर में अंतिम सांस लीं।
भानु अथैया को फिल्म गांधी के लिए मिला था ऑस्कर
भानु अथैया पहली ऐसी भारतीय शख्सियत थीं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था। भानू अथैया को वर्ष 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘गांधी’ में कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया था, इस फिल्म को ब्रिटिश डायरेक्टर रिचर्ड एंटनबरो ने बनाया था। ‘गांधी’ फिल्म को कुल 8 ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था। भानू अथैया का आज दोपहर में मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
भानु अथैया की अंतिम फिल्म ‘स्वदेश’ था
ध्यान रहे कि भानु अथैया को वर्ष 2012 में ब्रेन ट्यूमर हुआ था, लेकिन उन्होंने उस वक्त अपनी बीमारी की सर्जरी कराने से इनकार कर दिया था, ऐसे में वर्ष 2015 में वो लकवे का शिकार हो गयीं और वो तभी से चलने-फिरने की हालत में नहीं थीं। अगर हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो भानु अथैया की अंतिम फिल्म वर्ष 2004 में रिलीज ‘स्वदेश’ था, जबकि वर्ष 2001 में ‘लगान’ रिलीज हुआ था, ये दोनों ही फिल्में जाने-माने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित किया था।
अथैया ने सीआईडी से फिल्मी कैरियर की शुरुआत की
गौरतलब है कि भानु अथैया ने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर गुरू दत्त द्वारा निर्देशित वर्ष 1956 में आई फिल्म ‘सीआईडी’ से अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने गुरू दत्त की ‘प्यासा’, ‘चौदहवीं का चांद’ और ‘साहिब बीवी और गुलाम’ के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग की थी। गुरू दत्त के अलावा भानु अथैया ने अपने दौर के ज्यादातर प्रतिष्ठित फिल्मकारों के साथ काम किया, जिनमें यश चोपड़ा, बी आर चोपड़ा, विजय आनंद जैसे कई नामों का शुमार रहे। भानु अथैया के निधन के बाद पूरा भारतीय सिनेमा जगत शोक में डूब गया।