वैश्विक महामारी कोरोना ने देशभर में हरकंप मचा रखा है। इस बीच बड़ी खबर है कि भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
सुशील चंद्रा-राजीव कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चुनाव आयोग में हड़कंप मच गया है। खास बात है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार दोनों ही चुनाव संबंधी काम जारी रखा है, फिलहाल चुनाव आयोग के दोनों शीर्ष अधिकारी होम क्वारंटाइन में हैं और घर से ही वर्चुअल मीटिंग में शामिल हो रहे हैं। ध्यान रहे कि सुनील अरोड़ा के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर होने के बाद 13 अप्रैल को सुशील चंद्रा भारत के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने हैं।
पश्चिम बंगाल में अभी 3 चरण के मतदान बाकी
कोरोना महामारी से जुड़ी तमाम परेशानियों के बीच लगातार मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा चुनाव आयोग के अधिकारियो से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क बना हुए है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के कुल आठ चरणों में से अभी भी तीन चरणों का मतदान बाकी है। गौरतलब है कि तमिलनाडु, केरल, असम और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 3 चरण के चुनाव होने अभी बाकी हैं, इन चारों राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 मई आएंगे।