वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया जहां एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। भारत ने अमेरिका के धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की आलोचना को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की दशा पर उसकी टिप्पणियां पूर्वग्रह से ग्रसित तथा पक्षपातपूर्ण है।
भारत ने यूएससीआईआरएफ की टिप्पणियों को खारिज किया
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया जहां एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। भारत ने अमेरिका के धार्मिक स्वतंत्रता आयोग यूएससीआईआरएफ यानि अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की आलोचना को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की दशा पर उसकी टिप्पणियां पूर्वग्रह से ग्रसित तथा पक्षपातपूर्ण है। ध्यान रहे कि अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अपनी सलाना रिपोर्ट के 2020 के संस्करण में आरोप लगाया है कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में चीजें नीचे की तरफ जा रही है तथा भारत में धार्मिक अल्पसंख्कों पर हमले बढ़ रहे हैं।
यूएससीआईआरएफ की गलत बयानी नए स्तर पर पहुंच गई- अनुराग श्रीवास्तव
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने 28 अप्रैल को कहा कि हम अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की सलाना रिपोर्ट में भारत के लेकर की गई टिप्पणियों सिरे से खारिज करते हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उसके ये पूर्वाग्रह से ग्रसित तथा पक्षपातपूर्ण बयान नए नहीं हैं, लेकिन इस मौके पर उसकी गलत बयानी नए स्तर पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने भारत समेत 14 देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ने का आरोप लगाया था तथा अमेरिकी विदेश मंत्रालय से इन सभी देशों को विशेष चिंता वाले देश घोषित करने की अपील की थी।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 31,300 के पार, मरने वालों की संख्या 1008 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 31,300 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7747 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1008 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 31 लाख 38 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 18 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 10 लाख, 36 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 59,200 हो चुकी है।