वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, फिर भी कोरोना का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश में लगातार दूसरे दिन पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित केस अब तक का एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा आया है।
पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 6767 कोरोना संक्रमित केस
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, फिर भी कोरोना का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश में लगातार दूसरे दिन पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 6767 कोरोना संक्रमित केस सामने आया है, जो कि अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा है, पिछले 24 घंटों में 147 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी। ध्यान रहे कि एक दिन पहले देश में 6654 कोरोना संक्रमित केस सामने आए थे, जबकि 137 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,31,868 पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,868 पहुंच गई, जबकि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 3867 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल देश भर में कुल 73,560 एक्टिव कोरोना केस हैं तथा 54,441 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है, जिनमें से 1 मरीज देश से बाहर चला गया है।
महाराष्ट्र में कुल 47,190 कोरोना संक्रमित केस, अरुणाचल-मिजोरम कोरोना मुक्त
ध्यान रहे कि देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 47,190 कोरोना संक्रमित केस हो चुके हैं, जिनमें 32,209 एक्टिव कोरोना केस हैं तथा 13,404 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 1,577 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी अरुणाचल प्रदेश तथा मिजोरम कोरोना मुक्त है, दोनों राज्यों में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज थे, जो कि ठीक हो चुके हैं।