वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, लेकिन कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच बड़ी खबर ये है कि कोरोना संक्रमितों के मामले में अब भारत चीन से आगे निकल गया है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83,072, जबकि चीन में कुल 82,933
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, लेकिन कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच आज की बड़ी खबर ये है कि कोरोना संक्रमितों के मामले में अब भारत चीन से आगे निकल गया है। भारत में कोरोना के कुल मामले चीन से अधिक हो गए हैं, ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 83,072 पहुंच चुकी है, जबकि चीन में कुल 82,933 कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं।
चीन कोविड-19 के सर्वाधिक मामलों की सूची में टॉप टेन से बाहर
दुनिया भर में कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक, चीन में आज केवल 4 नए कोरोना के मामले आए। दुनिया भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी तथा देखते ही देखते कोरोना ने वहां हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था, लेकिन आज चीन कोविड-19 के विश्व में सर्वाधिक मामलों की सूची में टॉप टेन से बाहर हो चुका है।
कोविड-19 के मामले में भारत चीन को पीछे छोड़ते हुए 11वें स्थान पर पहुंचा
विश्व में कोविड-19 के सर्वाधिक मामलों की सूची में अब भारत चीन को पीछे छोड़ते हुए 11वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि चीन 11वें स्थान से खिसकर 12वें स्थान पर पहुंच चुका है। हालांकि, चीन में कोरोना संक्रमण के कारण 4633 लोगों की मौत हुई है, जबकि भारत में यह आंकड़ा 2662 है। भारत में अभी कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जबकि चीन में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है, अब वहां इक्का-दुक्का मामले ही सामने आ रहे हैं।
विश्व में कुल 45,57,0632 कोरोना संक्रमित, जबकि इससे 3,04,857 हो चुकी
कोरोना के मामले में विश्व में टॉप टेन की सूची में अमरीका प्रथम स्थान पर है, जबकि स्पेन दूसरे, रूस तीसरे, ब्रिटेन चौथे, इटली पांचवें, ब्राजील छठे, फ्रांस सातवें, जर्मनी आठवें, तुर्की नौवें तथा ईरान 10वें स्थान पर है। कोरोना ने अमेरिका में सबसे ज्यादा हाहाकार मचाया है, वहां अब तक 14,61722 कोरोना के चपेट में चुके हैं, जबकि इससे 87,054 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में अब तक कुल 45,57,0632 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 3,04,857 हो चुकी है।