एलएसी पर भारत ने विशेष पर्वतीय सेना बल तैनात की, चीन के पास इसका जबाब नहीं !

भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव के दौरान अब भारत ने चीन की पीएलए यानि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा पश्चिमी, मध्य या पूर्वी सेक्टरों में किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन करने पर नजर रखने के लिए विशेष पर्वतीय सेना बल की तैनाती की है।

विशेष पर्वतीय सेना 3488 किलोमीटर लंबी एलएसी पर तैनात

भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव के दौरान अब भारत ने चीन की पीएलए यानि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा पश्चिमी, मध्य या पूर्वी सेक्टरों में किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन करने पर नजर रखने के लिए विशेष पर्वतीय सेना बल की तैनाती की है। यह विशेष सेना बल ऊंचाई वाले इलाकों के लिए विशिष्ट हैं तथा इन्हें 3488 किलोमीटर लंबी एलएसी यानि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात किया गया है।

सेना को चीन की आक्रामकता से एलएसी की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है

भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा किसी भी सीमा पार आक्रामकता से एलएसी की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है। ध्यान रहे कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी भारत पर दबाव बढ़ाने के लिए लगातार अपने सैनिकों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है।

भारतीय पर्वतीय सेना गुरिल्ला युद्ध में सक्षम

गौरतलब है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान जहां इंफेन्ट्रीकाउ कॉम्बैट व्हीकल तथा सड़कों के जरिए चलते हैं, वहीं भारतीय पर्वतीय सेना को गुरिल्ला युद्ध तथा उच्च ऊंचाई वाले स्थानों पर लड़ने में सक्षम है, भारतीय पर्वतीय सेना कारगिल युद्ध में अपना सामर्थ्य दिखा चुका है

Load More Related Articles

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…