भारत ने आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक नया रिकार्ड बनाया है। चीन के बाद भारत दुनिया का ऐसा देश बन गया है, जहां पर कोरोना वैक्सीनेशन का 200 करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य हासिल किया है। इसके साथ ही 200 करोड़ डोज पूरे होते ही भारत की 65 फीसदी आबादी को दोनों डोज लग चुकी है।
वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी
भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। भारत ने आज 16 जुलाई 2022 को 200 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। भारत ने यह मुकाम 18 महीने में हासिल किया है। दरअसल, भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 16 जनवरी 2021 को की गई थी। भारत जैसे देश में जहां दुनिया की करीब 17.5 फीसदी जनता निवास करती हो, वहां कोरोना टीके को आम जनता तक पहुंचाना आसान नहीं था, यह एक लंबा सफर रहा है जो धीरे-धीरे 200 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य तक पहुंच गया।
देश में कोरोना का पहला मामला केरल में मिला था
ध्यान रहे कि कोरोना महामारी के शुरुआती लक्षण की पहचान 31 दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में हुई थी, इसके बाद 30 जनवरी 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए आपात स्थिति की घोषणा की थी, जबकि 11 मार्च 2020 को डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के प्रकोप को एक महामारी घोषित किया था। भारत में कोरोना वायरस के पहले मामले की केरल के त्रिशूर में 30 जनवरी 2020 को पुष्टि हुई थी।