छत्तीसगढ़ में आज नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस को विस्फोट कर उड़ा दिया है, जिसमें तीन जवान शहीद हुए हैं, जबकि कई अन्य जवान घायल हुए हैं।
नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ाया
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आज 23 मार्च नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया है। इस घटना में तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई अन्य जवान घायल हैं। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए ब्लास्ट में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के 3 जवान शहीद हुए हैं और करीब 20 जवान घायल हैं, घायल जवानों को नारायणपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लगातार 3 आईईडी ब्लास्ट हुए हैं।
कड़ेमेटा और कन्हरगांव के बीच हुआ विस्फोट
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा और कन्हरगांव के बीच नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों के बस को उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था, अभियान से वापसी के दौरान वह एक बस में सवार थे, बस जब कड़ेमेटा और कन्हरगांव गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। डीजीपी अवस्थी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है, घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।