वैश्विक महामारी कोरोना देश में रोजाना नए मामलों में जहां नया रिकॉर्ड बना रहा है, इस बीच एक और बेहद चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है। आईएमए ने कहा है कि देश में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है।
भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है- आईएमए
वैश्विक महामारी कोरोना देश में रोजाना नए मामलों में जहां नया रिकॉर्ड बना रहा है, इस बीच एक और बेहद चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है। देश में डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था आईएमए यानि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि देश में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड यानि सामुदायिक फैलाव हो चुका है। आईएमए ने कहा है कि कोरोना के मामलों को लेकर देश में स्थिति बेहद खराब है, कोरोना से होने वाली मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का फैलना एक बुरा संकेत- डॉ. मोंगा
आईएमए के अध्यक्ष डॉ वी के मोंगा ने कहा कि कोरोना अब खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा है, रोजाना कोरोना मामलों की संख्या में काफी इजाफा होते जा रहा है, यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है। डॉ वी के मोंगा ने कोरोना के ग्रामीण इलाकों में फैलने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसके साथ बहुत सारे कारक जुड़े हुए हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है, यह एक बुरा संकेत है, इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।
सरकार के लिए कस्बों-गांवों में कोरोनो पर नियंत्रण कठिन होगा- डॉ. मोंगा
डॉ. मोंगा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के लिए कस्बों और गांवों में कोरोनो वायरस पर नियंत्रण कठिन होगा, दिल्ली में हम इसे रोकने में सक्षम रहे हैं, लेकिन यह महाराष्ट्र, केरल, गोवा, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के सुदूर गांवों और कस्बों में कैसे संभव होगा, जहां नए हॉटस्पॉट बन सकते हैं? उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को इस पर ध्यान देने और रोकने के लिए केंद्र से मदद मांगनी चाहिए। डॉ. मोंगा ने इस बीमारी को रोकने के दो ही तरीके हैं, पहला 70 फीसदी आबादी इस कोरोना महामारी के संपर्क में आ जाए और प्रतिरक्षा विकसित हो जाए तथा दूसरा बाजार में इसकी दवा आ जाए।