वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में उपयोग के लिए एक डिजिटल स्टेथोस्कोप विकसित किया है। इस डिजिटल स्टेथोस्कोप को आईआईटी, बॉम्बे की टीम ने विकसित किया है।
आईआईटी, बॉम्बे ने डिजिटल स्टेथोस्कोप विकसित किया
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में उपयोग के लिए आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान), बॉम्बे की एक टीम ने डिजिटल स्टेथोस्कोप विकसित किया है। यह डिजिटल स्टेथोस्कोप कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के दिल की धड़कन को दूर से सुनने तथा उससे रिकॉर्ड करने मे मदद करेगा। इस डिजिटल स्टेथोस्कोप का मुख्य उद्देश्य है कि कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के इलाज के दौरान डॉक्टरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना।
आईआईटी, बॉम्बे को मिला डिजिटल स्टेथोस्कोप का पेटेंट
डिजिटल स्टेथोस्कोप से कोरोना मरीज के सीने का ऑस्कल्टेटेड (Auscultated) साउंड ब्लूटूथ के माध्यम से डॉक्टरों तक पहुंचेगा। ध्यान रहे कि आईआईटी, बॉम्बे की टीम को इस डिवाइस डिजिटल स्टेथोस्कोप का पेटेंट भी मिल चुका है। इस डिजिटल स्टेथोस्कोप को आईआईटी टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा संचालित स्टार्टअप आयु डिवाइस द्वारा तैयार किया गया है। आईआईटी, बॉम्बे की टीम 1000 डिजिटल स्टेथोस्कोप को पूरे देश के हॉस्पिटलों में भेजेगा।
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 12,700 के पार, मरने वालों की संख्या 426 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 12,700 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1513 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 426 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 20 लाख, 88 हजार पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 34 हजार, 700 पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 6 लाख 44 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 28,500 हो चुकी है।