केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज दिल्ली के एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बुखार और थकान की शिकायत के साथ ही सांस लेने में परेशानी के चलते अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।
अमित शाह 18 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज यान 31 अगस्त को दिल्ली के एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बुखार और थकान की शिकायत के साथ ही सांस लेने में परेशानी के चलते अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। अमित शाह को 13 दिन चले इलाज के बाद उन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया गया है। इससे पहले 2 अगस्त को अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चला था। 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
शाह एम्स से भी मंत्रालय का कामकाज देख रहे थे
कोरोना निगेटिव होने के चार दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हल्के बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी की शिकायत हुई, इसके बाद 18 अगस्त की देर रात वह दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हुए थे। एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल में लगी थी। गृह मंत्री अमित शाह एम्स से ही मंत्रालय का कामकाज भी कर रहे थे। अमित शाह जब पूरी तरह से स्वस्थ हुए तब उनको एम्स से डिस्चार्ज किया गया है। एम्स ने कल ही एक बयान में कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था, वह स्वस्थ हो गए हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।