केंद्र सरकार ने कहा है कि प्लेन में सफर करने वाले लोगों को यात्रा के बाद 14 दिन की क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं होगी। ध्यान रहे कि 25 मई से देश में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हो रही हैं।
प्लेन में सफर करने वाले लोगों को 14 दिन की क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं– पुरी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा है कि प्लेन में सफर करने वाले लोगों को यात्रा के बाद 14 दिन की क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं होगी। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मैं समझता हूं कि अगर आपके पास आरोग्य सेतु ऐप है तथा आपने अपने आप को टेस्ट कराया है, आप में लक्षण नहीं हैं और आप टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं तो आपको क्वारंटाइन होने की जरूरत ही नहीं होनी चाहिए। ध्यान रहे कि 25 मई से देश में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हो रही हैं।
हवाई यात्रा करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य
इससे पहले हरदीप सिंह पुरी यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि प्लेन में बीच की सीटों को खाली नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 मई से शुरू हो रही घरेलू उड़ान सेवा में केवल उन्हीं यात्रियों को इजाजत दी जाएगी, जिनके पास आरोग्य सेतु ऐप होगा तथा उसमें उनका सिग्नल ग्रीन दिख रहा होगा। हवाई यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी, कोरोना के लक्षण मिलने पर यात्रा की इजाजत नहीं होगी।