वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, कोरोना का कहर भी देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच आज देश में हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है।
देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी- पुरी
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, कोरोना का कहर भी देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच आज देश में हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज ट्विट करके कहा है कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी, सभी एयरपोर्ट 25 मई से सेवा देने के लिए लिए तैयार रहें।
एएआई ने 6 सूत्री गाइडलाइंस जारी किया
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हवाई यात्रियों के लिए स्पेशल ऑपरेटिंग प्रोसिजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से अलग से जारी की गई है। इससे पहले 15 मई को एएआई यानि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किए गए थे। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने 6 सूत्री गाइडलाइंस जारी किया है।
एएआई द्वारा जारी गाइडलाइंस-
- एएआई ने अपने गाइडलाइंस में कहा है कि यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
- यात्रियों को मास्क पहनने सहित दूसरे सुरक्षात्मक कदम उठाना जरूरी होगा।
- यात्रियों को 4 फिट की सोशल डिस्टेंसिंग मेंटन करना होगा।
- बोर्डिंग कार्ड प्रिंटिग के बजाय वेब चेक इन करना होगा तथा उसका प्रिंट आउट साथ रखना होगा।
- यात्रियों को एयरपोर्ट स्टॉफ के साथ सहयोग करना होगा।
- यात्रियों को अपने हाथ समय-समय पर धोना होगा या सैनिटाइज करना होगा, यात्रियों को 350 ml की सैनेटाइजर की बोतल हर समय अपने साथ रखनी होगी।