UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) पेपर लीक मामले में एसटीएफ (STF) की रिपोर्ट पर बड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) लगा दिया गया है।
21 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पेपर लीक मामले में अब नकल माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। इस मामले में एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद एक एक्शन लिया जाएगा। नकल माफियाओं की संपत्ति को जब्त किया जा सकता है। इसके अलावा 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया है।
आरोपियों की संपत्ति भी जब्त होगी
इस मामले में एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद आरोपियों की चल-अचल संपत्ति भी जब्त होगी। इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर डीजीपी ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया गया है, जिसके बाद अब उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई होगी।
STF अपनी रिपोर्ट ईडी को सौंप चुकी
एसटीएफ अपनी रिपोर्ट ईडी को भी सौंप चुकी है। एसटीएफ इस पेपर लीक में पैसा लेने वालों और उस पैसे से अर्जीत की गई संपत्ति की डिटेल्स खंगाल रही है, इसके लिए नकल माफियाओं के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। एसटीएफ की जांच में ये बात भी सामने आई है कि माफियाओं द्वारा पेपर लीक करने के लिए एक मोटी रकम ली गई है।
सीएम पुष्कर धामी ने दिया निर्देश
इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा के प्रकरण में अध्यक्ष की अध्यक्षता ने कमेटी का गठन कर दिया है, हमने कमेटी के गठन के लिए अनुरोध किया था कि एक कमेटी का गठन करें और जितनी भी भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायतें हैं, सभी की जांच कराएं, जिस भर्तियां में गड़बड़ पाई जाएं, उनको निरस्त किया जाए।
अब तक कुल 32 गिरफ्तारियां हो चुकी
ध्यान रहे कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक कुल 32 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वर्तमान में आरोपी राजबीर को गिरफ्तार किया गया है, जो कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलिटेक्निक हिंदोलाखाल टिहरी में नियुक्त है। राजबीर पर आरोप है कि वो अपने साथ हरिद्वार ग्रामीण के कुछ परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर धामपुर ले गया था और उनके जरिए पेपर लीक कराया था।