26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर 26 किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, इन किसान नेताओं के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
26 किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत समेत 26 किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में योगेंद्र यादव और राकेश टिकैट के अलावा सरवन सिंह पंढेर, सतनाम सिंह पन्नू के भी नाम शामिल हैं। इन किसान नेताओं के अलावा पंजाबी अभिनेता और गायक दीप सिद्धू और पंजाब में गैंगस्टर रहे लखबीर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना पर भी दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज किया है।
किसानों ने एनओसी का पालन नहीं किया
दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक दिल्ली पुलिस ने 93 उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है, जबकि 200 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने जो एफआईआर की है उसमें आरोप है कि पुलिस की ओर से ट्रैक्टर रैली के लिए जो एनओसी जारी की थी उसका पालन नहीं किया गया। दिल्ली पुलिस (ईस्टर्न रेंज) ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने 8 बसों और 17 प्राइवेट गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है।
लाल किले पर खालसा पंथ का झंडा फहराया
ध्यान रहे कि कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान किसानों ने लाल किले के परिसर में घुसकर लाल किले पर खालसा पंथ का झंडा फहरा दिया था, जबकि एक जगह पर टैक्टर पलट जाने से 1 युवक की मौत हो गई थी, इस पूरी हिंसा में करीब 300 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।