तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर रैली हो रही है, इस दौरान किसानों का बवाल काबू से बाहर हो गया है, किसान ट्रैक्टर लेकर लालकिले के परिसर में पहुंच गए और लालकिले के प्राचीर से अपना झंडा फहरा दिया।
किसानों ने तोड़े कई जगह पुलिस बैरिकेड्स
किसानों को दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेट्स तोड़ दिए, जिसके कारण हंगामा मचा हुआ है, पुलिस ने इससे पहले दावा किया था कि दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर सील हैं। शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दावा करने वाले किसान कुछ जगहों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। ध्यान रहे कि किसानों ने कहा था कि उनका ट्रैक्टर रैली राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद 11 बजे शुरू होगा, लेकिन किसान पहले ही ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़ गए, जिसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी।
किसान ट्रैक्टर लेकर लालकिले परिसर में घुसे
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं, अक्षरधाम नोएडा मोड़ के पास किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प की खबर आई है, कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें हैं। ट्रक समेत कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर भी है, मुबारका चौक पर हालात कुछ खराब हुए हैं, इसके साथ ही टिकरी बॉर्डर के आगे नांगलोई में भी पुलिस बैरिकेड्स तोड़े गए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली पुलिस ने किसानों को लालकिले तक ट्रैक्टर लाने में नहीं रोक पाई, किसान ट्रैक्टर लेकर लालकिले परिसर में पहुंच गए और लाल किले पर जहां देश का झंडा फहराया जाता है, वहां किसानों ने अपना झंडा फहराया दिया।
किसानों ने 37 NOC के नियमों का किया उल्लंघन
किसानों ने 37 एनओसी के नियमों का घोर उल्लंघन किया है, पुलिस कई जगह बल प्रयोग भी कर रही है, आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, आईटीओ पर भी किसानों ने बवाल शुरू कर दिया है, किसानों ने पुलिस की बस को हाईजैक कर लिया। आईटीओ से लालकिला जाने वाले रास्ते पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात हैं। जीटी करनाल रोड, आउटररिंग रोड, बादली रोड मधुबन चौक, नरेला रोड पर ट्रैफिक जाम है, इन रास्तों पर न निकलने की सलाह दी गई है, इसके साथ ही वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24 रोड और नोएडा लिंक रोड पर भी भारी जाम लगा है।