केंद्र सरकार की तरफ से औपचारिक चिट्ठी मिलने के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई, इस बैठक में किसान आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। किसान दिल्ली बॉर्डर 11 दिसंबर 2021 तक खाली कर देंगे। 378 दिनों के बाद किसान आंदोलन को स्थगित किया गया है।
378 दिनों के बाद किसान आंदोलन स्थगित
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की आज 9 दिसंबर को बैठक के बाद किसान आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया है। किसान दिल्ली बॉर्डर 11 दिसंबर 2021 तक खाली कर देंगे। दरअसल, आज सुबह केंद्र सरकार की तरफ से आधिकारिक चिट्ठी मिलने के बाद आज दोपहर को किसानों की मीटिंग हुई जिसके बाद किसानों का आंदोलन स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया। केंद्र सरकार की तरफ से औपचारिक चिट्ठी मिलने के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई, इस बैठक में किसान आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। किसान दिल्ली बॉर्डर 11 दिसंबर 2021 तक खाली कर देंगे। ध्यान रहे कि 378 दिनों के बाद किसान आंदोलन को स्थगित किया गया है। 10 दिसंबर को किसान हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए जवानों और सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के चलते खुशियां नहीं मनाएंगे और शोक सभा करेंगे। 11 दिसंबर को दिल्ली बॉर्डर पर जश्न होगा और किसान घरों को लौट जाएंगे।
11 दिसंबर से घर वापसी होगी- राकेश टिकैत
किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि कल 10 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में हम बॉर्डर पर ही रहेंगे और देश के साथ शोक जाहिर करेंगे, इसके बाद 11 दिसंबर से घर वापसी होगी। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिवारों से भी हम लोग मिलने जाएंगे। टिकैत ने आगे कहा कि फिलहाल किसान आंदोलन को स्थगित कहा जाए क्योंकि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर से ये शुरू किया जा सकता है।