वैश्विक महामारी कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है, रोजाना हजारों की तादाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि सैकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं, ऐसे में अपनी जान को दांव पर लगाकर डॉक्टर्स मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है की दिल्ली के डॉक्टर्स नाराज हैं और वे हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
दिल्ली में वेतन नहीं मिलने के कारण नाराज हैं डॉक्टर्स
वैश्विक महामारी कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है, रोजाना हजारों की तादाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि सैकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं, ऐसे में अपनी जान को दांव पर लगाकर डॉक्टर्स मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है की दिल्ली के डॉक्टर्स नाराज हैं और वे हड़ताल पर भी जा सकते हैं, क्योंकि लोगों की जान बचाने के लिए जो डॉक्टर्स दिन-रात काम कर रहे हैं, अपने परिवार की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए वे ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें 3 महीने का वेतन नहीं मिला है।
कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टरों को 3 महीने का वेतन नहीं मिला है
दिल्ली के दरियागंज स्थित कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टरों को 3 महीने का वेतन नहीं मिला है, ऐसे में डॉक्टर्स परेशान हैं, डॉक्टरों को अप्रैल, मई तथा जून महीने की सैलरी नहीं मिली है, उनका कहना है कि कोरोना संकट के दौरान भी वो अपनी जान की फिक्र किए बिना मरीजों का इलाज कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली सरकार उन्हें पैसा नहीं दे रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है, तो वैसे में वो उनके सामने दूसरा कोई चारा नहीं है, ऐसे में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।
दिल्ली में अब कुल 1,16,993 कोरोना पॉजिटिव केस
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में कल रात तक पिछले 24 घंटे में 1647 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, अब दिल्ली में कुल 1,16,993 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, जिसमें 17,807 एक्टिव केस है, जबकि 95,699 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 3487 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में कल रात तक 2463 कोरोना मरीज रिकवर हुए, जबकि 41 कोरोना मरीजों की मौत हुई।