
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने दिल्ली में छात्रों तथा मजदूरों से एक महीना तक किराया नहीं से वसूलने के आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने 29 मार्च को एक आदेश जारी किया था, जिसमें मकान मालिकों से कहा गया था कि वे मजदूरों तथा प्रवासियों से एक महीने की अवधि के लिए किराए की मांग नहीं करेंगे।
दिल्ली में छात्रों-मजदूरों से एक महीना तक किराया नहीं वसूलने का आदेश
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने 22 अप्रैल को दिल्ली में छात्रों तथा मजदूरों से एक महीना तक किराया नहीं से वसूलने के आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने अपने नए आदेश में कहा कि छात्रों को किराए के भुगतान के लिए मजबूर करना या उन्हें मकान खाली करने की धमकी देने जैसी घटनाएं दिल्ली सरकार के संज्ञान में आयी हैं, इसलिए उन्होंने आदेश में कहा कि जिला मजिस्ट्रेट मजदूरों तथा छात्रों के उच्च घनत्व वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएंगे और प्रभावित व्यक्तियों को 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस नियंत्रण कक्ष में शिकायतें दर्ज करने की सलाह देंगे।
दिल्ली सरकार ने 29 मार्च को भी एक आदेश जारी किया था
इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने 29 मार्च को एक आदेश जारी किया था, जिसमें मकान मालिकों से कहा गया था कि वे मजदूरों तथा प्रवासियों से एक महीने की अवधि के लिए किराए की मांग नहीं करेंगे। दिल्ली सरकार के आदेश में यह भी कहा गया था कि यदि कोई मकान मालिक छात्रों तथा मजदूरों को अपना मकान खाली करने के लिए मजबूर करता है, तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस उपायुक्त शिकायतों के बारे में रिपोर्ट भेजेंगे
दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है दिल्ली के सभी पुलिस उपायुक्त इस तरह की शिकायतों के बारे में अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट भेजेंगे। ध्यान रहे कि इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मकान मालिकों से अनुरोध किया था कि वे ऐसे व्यक्ति से किराया नहीं मांगें जो लॉकडाउन के कारण भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं।
दिल्ली में 90 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित
ध्यान रहे कि दिल्ली में आज 128 कोरोना पॉजिटिव केस बढें हैं, अब तक दिल्ली में कुल 2376 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 808 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 50 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 90 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 23 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 721 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 23 हजार को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 5008 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 721 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 26 लाख, 72 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 87 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 8 लाख 52 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 48,300 हो चुकी है।