Delhi: अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘PM नरेंद्र मोदी बहुत ताकतवर, पर भगवान नहीं’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी यानि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में स्पीच के दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ताकतवर हैं, पर भगवान नहीं हैं।

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोला
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पहली बार गुरुवार, 26 सितंबर 2024 को दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों पर कटाक्ष किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने जमानत के लिए भगवान का धन्यवाद भी किया। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तंज भरे लहजे में कहा कि विपक्ष में मेरे साथी मनीष सिसोदिया और मुझे यहां देखकर दुखी होंगे। उन्होंने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत सारे संसाधन हैं, लेकिन पीएम मोदी भगवान नहीं हैं, लेकिन जो भगवान हैं वह हमारे साथ हैं, मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं।

मुझे जेल भेजने से कोई फायदा हुआ- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि आज मैं सीएम आतिशी के साथ सड़क निरीक्षण के लिए गया था, मेरे जेल जाने से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की सड़कें बहुत अच्छी हुआ करती थीं और मैंने उनसे वहां की सड़कों की मरम्मत के लिए आदेश पारित करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं तीन-चार दिन पहले एक भाजपा नेता से मिला था, मैंने उनसे पूछा कि क्या मुझे जेल भेजने से कोई फायदा हुआ तो उन्होंने कहा कि हमने पूरी दिल्ली सरकार को पटरी से उतार दिया।

26 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं, उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाएं, 26 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आपके पास तो केंद्र सरकार है, केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है, केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है, आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में, आपको कौन रोक रहा है, जनता बड़ी सयानी है, जनता देखती है, चुप रहती है, वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है।

केजरीवाल कट्टर ईमानदार है- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल कुछ भी हो सकता हैं, लेकिन वह भ्रष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं….पहली केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और दूसरा केजरीवाल जनता के लिए काम करता है, वे उन दोनों बातों पर चोट करना चाहते थे, उन दोनों बातों पर चोट किया। उन्होंने कहा कि मुझ पर फर्जी केस किया, सबको जेल में डाल दिया, हमारी पार्टी के 5 सबसे बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है, मैं चुनौती देता हूं, आपकी पार्टी के 2 लोगों को जेल में डालने पर वो टूट न जाए।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…