मुंबई के क्रूज शिप पार्टी में ड्रग्स के मामले को लेकर फंसे बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज फिर झटका लगा है। अदालत ने आर्यन खान समेत 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
30 अक्टूबर तक बढ़ी आर्यन खान की न्यायिक हिरासत
मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में आज 21 अक्टूबर को आर्यन खान को एक बार फिर से झटका लगा है। मुंबई की स्पेशल एनसीबी कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चंट और मुनमुन धमीचा समेत 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। आरोपियों को इस बार न तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और न ही शारीरिक रूप से कोर्ट में नहीं पेश किया गया था।
एनसीबी ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान को पकड़ा था
गौरतलब है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान को 7 अन्य लोगों के साथ पकड़ा था, इसके बाद 12 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद उन्हें किला कोर्ट में पेश किया गया था, कोर्ट ने उन्हें एनसीबी कस्टडी में भेजा। एनसीबी कस्टडी खत्म होने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 8 अक्टूबर से वे मुंबई के आर्थर रोड जेल में हैं।
शाहरुख खान ने आज सुबह आर्यन खान से की मुलाकात
ध्यान रहे कि मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान से उनके पिता शाहरुख खान ने आज सुबह मुलाकात की थी। ड्रग्स केस में पकड़े जाने के बाद शाहरुख खान की आर्यन खान से यह पहली मुलाकात थी। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आज सुबह अपने बेटे से मिलने के लिए मुंबई के आर्थर रोड जेल पहुंचे थे, जहां पर काफी मीडियाकर्मियों की मौजूदगी भी देखी गई थी, दोनों के बीच 15-18 मिनटों तक बातचीत हुई थी, हालांकि दोनों के बीच एक शीशे की दीवार थी और दोनों ने इंटरकॉम के जरिए से बात की।