भारत में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना ने गजब का महा तांडव मचाया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 90,632 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,632 मामले
भारत में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 90,632 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1065 लोगों की मौतें हुई हैं। इससे पहले भारत में कल यानि 5 सितंबर को रिकॉर्ड 86,432 कोरोना मामले सामने आए थे। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। ध्यान रहे कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कुल संक्रमण और मौत के मामले में तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
देश में 41,13,812 लोग कोरोना से संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 41,13,812 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 70,626 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 8,62,320 और 31,80,866 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में मृत्यु दर गिरकर 1.72 फीसदी हो गई। देश में अभी रिकवरी रेट यानि ठीक होने की दर अभी 77.30 फीसदी है। वहीं, 20.96 फीसदी कोरोना मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
विश्व में कोरोना से 8,84,602 लोगों की मौत
गौरतलब है कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 2,71,15,591 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 8,84,602 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 64,32,209 पहुंच चुकी है तथा कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,92,864 हो गई है।