दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 70 फीसदी से ज्यादा, केजरीवाल ने कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी

देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना का रिकवरी रेट 70 फीसदी से अधिक हो गया। बीते पांच दिनों में 12 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

दिल्ली के दो करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है- केजरीवाल

देश की राजधानी में अब कोरोना का रिकवरी रेट 70 फीसदी से अधिक हो गया। बीते पांच दिनों में 12 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस पर खुशी जाहिर करते हुए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है, इसके लिए सभी कोरोना वॉरियर्स बधाई के पात्र हैं।

दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70.22 फीसदी हुआ- सिसोदिया

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 4 जुलाई तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 97,200 हो गई है, इनमें से 68,256 मरीज ठीक हो चुके हैं। ध्यान रहे कि 15 जून तक कोरोना के कुल 42,829 केस थे, इनमें से 16,427 लोग ठीक हुए थे, उस समय रिकवरी रेट 38.30 फीसदी था, यानि, बीते 19 दिनों में ही यह दर 31 फीसदी बढ़ गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70.22 फीसदी हुआ है, कोरोना के खिलाफ जंग में यह बड़ा मुकाम है।

दिल्ली का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से करीब 10 फीसदी ज्यादा

गौरतलब है की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 4 जुलाई तक देश में कुल कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,48,315 हो गई थी, इनमें 3,94,227 ठीक हो गए थे, यानि, देश में 60 फीसदी कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, इस हिसाब से दिल्ली का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से करीब 10 फीसदी ज्यादा है।

Load More Related Articles

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…