भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या की देश में 82 हजार से ज्यादा हो गई है। देश में पिछले 11 दिनों में 10 लाख नए मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,123 मामले
भारत में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,123 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1290 लोगों की मौतें हुई हैं। इससे पहले भारत में कल यानि 15 सितंबर को 83,809 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, जबकि 12 सितंबर को देश में रिकॉर्ड 97,570 कोरोना के मामले सामने आए थे। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। कोरोना के कुल संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका पहले नंबर पर व ब्राजील तीसरे नंबर पर है। ध्यान रहे कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना से मौत के मामले में तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
देश में 50,20,360 लोग कोरोना से संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 50,20,360 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 82,066 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 9,95,933 और 39,42,361 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में मृत्यु दर गिरकर 1.63 फीसदी हो गई।
देश में अब तक 5,94,29,115 नमूनों की टेस्ट
आईसीएमआर यानि इंडियन कॉन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 15 सितंबर तक कुल 5,94,29,115 नमूनों की टेस्ट की गई, जिनमें से 15 सितंबर को 11,16,842 नमूनों की टेस्ट की गई। देश में अभी रिकवरी रेट यानि ठीक होने की दर अभी 78.52 फीसदी है। वहीं, 20 फीसदी कोरोना मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। देश में पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी से कम है।
विश्व में कोरोना से 9,39,186 लोगों की मौत
गौरतलब है कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 2,97,27,389 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 9,39,186 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 67,88,147 पहुंच चुकी है तथा कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,00,197 हो गई है।