भारत में आज 3 अक्टूबर को कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या एक लाख को पार कर गई है, जबकि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64 लाख के पार जा पहुंचा है। हालांकि, कोरोना के दैनिक मामलों में आज कुछ गिरावट देखने को मिली है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79,476 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 79,476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 1,069 रही है। ध्यान रहे कि भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 97,894 केस 17 सितंबर को सामने आए थे, जो कि अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस है। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। कोरोना के कुल संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका पहले नंबर पर व ब्राजील तीसरे नंबर पर है।
देश में 64,73,545 लोग कोरोना से संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 64,73,545 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 1,00,842 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 9,44,996 तथा 54,27,707 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में मृत्यु दर गिरकर 1.56 फीसदी हो गई, जो वैश्विक औसत 2.98 फीसदी की तुलना में काफी कम है। देश में रिकवरी रेट अभी 83.84 फीसदी है।
देश में कोरोना से 1,00,842 लोगों की मौत
भारत मृतकों की संख्या को एक लाख पार करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया है। भारत में अब तक 1,00,842 लोगों की मौत हुई है, जबकि भारत से आगे अमेरिका में 2,13,524 मौतें और ब्राजील में 1,45,431 मौतें हुई हैं। ध्यान रहे कि कोविड-19 के कारण भारत में पहली मौत कर्नाटक में 12 मार्च को हुई थी, जिसके बाद मृतकों की संख्या को 1 लाख के पार पहुंचने में 204 दिनों का वक्त लगा। मौजूदा समय में देश के 734 जिलों में से 717 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना से कम से कम मौत हुई है, जबकि 40 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां 40 फीसदी से भी ज्यादा मौतें हुई हैं।
विश्व में कोरोना से 10,33,332 लोगों की मौत
गौरतलब है कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 3,48,36,499 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 10,33,332 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 75,49,323 पहुंच चुकी है तथा कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,13,524 हो गई है।