भारत में थमा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 34113 नए केस, 346 मरीजों की मौत

भारत में आज पिछले 24 घंटे में 34113 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो कि कल के कोरोना मामलों से करीब 24 फीसदी कम है। दरअसल, कल देश में पिछले 24 घंटे में 44877 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के चलते सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रहा है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34113 नए केस
भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर होने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज 14 फरवरी को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34113 नए केस सामने आए हैं, वहीं 346 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 65 हजार 534 हो गई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 4 लाख 78 हजार 882 हो गई है। ध्यान रहे कि कल यानि 13 फरवरी 2022 को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44877 नए केस सामने आए थे।

अब तक कोरोना से 509011 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 91 हजार 930 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की अब कुल संख्या बढ़कर 509011 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक 4,16,77,641 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

देश में रिकवरी रेट अब 97.68 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.68 फीसदी हो गया है। देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी हो गया है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 3.99 फीसदी है। ध्यान रहे कि देश में 13 फरवरी को 14,38,043 कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जबकि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,72,95,87,490 डोज लगाई जा चुकी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि देश में 13 फरवरी को कोरोना वायरस के लिए 10,67,908 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 75,18,03,766 हो गया है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…