भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1057 लोगों की मौतें हुई हैं। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77,266 मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1057 लोगों की मौतें हुई हैं। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। इससे पहले भारत में कल यानि 27 अगस्त को रिकॉर्ड 75,760 कोरोना मामले सामने आए थे। देश में अभी कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या तीन गुना से भी अधिक है।
देश में 33,87,501 लोग कोरोना से संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 33,87,501 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 61,529 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 7,42,023 और 25,83,948 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में मृत्यु दर गिरकर 1.82 फीसदी हो गई।
देश में अब तक 3,94,77,848 नमूनों की टेस्ट
आईसीएमआर यानि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 27 अगस्त तक कुल 3,94,77,848 नमूनों की टेस्ट की गई, जिनमें से 27 अगस्त को 9,01,338 नमूनों की टेस्ट की गई। देश में अभी रिकवरी रेट यानि ठीक होने की दर अभी 76.28 फीसदी है।
विश्व में कोरोना से 8,35,679 लोगों की मौत
गौरतलब है कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 2,46,35,518 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 8,35,679 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 60,48,317 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,84,803 हो गई है।