बिहार में एनडीए से अलग होने के बाद से ही लोक जनशक्ति पार्टी यानि एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच आज चिराग पासवान ने एक बार फिर राज्य में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है- चिराग
बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के दौरान एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने आज 24 अक्टूबर को ट्विट करके कहा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है, बिहार की माताएं-बहनें अपनो को तस्कर बनते नहीं देखना चाहतीं, बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है बिहारी रोजगार के अभाव में शराब तस्करी की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है।
चिराग ने उठाए नीतीश के नेतृत्व पर सवाल
ध्यान रहे कि चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके शासन पर सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले 22 अक्टूबर को चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ‘पिछली बार आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री मोदी जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए, इस बार कहीं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय लालू प्रसाद जी के शरण में ना चले जाएं साहब।’
बिहार में 5 अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबबंदी
गौरतलब है कि बिहार में 5 अप्रैल, 2016 शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुताबिक, बिहार में शराबबंदी से असंख्य लाभ हुए हैं और लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार में शराबबंदी के लिए उठाए गए कदम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा देश के अधिकतर राज्यों ने सराहना की थी।