बिहार चुनाव में चिराग ने लॉन्च किया LJP का विजन डॉक्यूमेंट, CM नीतीश पर किया हमला

बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के पहले चरण के लिए मतदान में अब एक हफ्ते का वक्त बचा है, इससे पहले आज 21 अक्टूबर को लोक जनशक्ति पार्टी यानि एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च किया।

चिराग पासवान हुए भावुक, किया पिता को याद
चिराग पासवान ने एलजेपी का विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करते हुए सबसे पहले इस मौके पर अपने पिता दिवंगत राम विलास पासवान को याद करते हुए कहा कि उनकी जो अंतिम इच्छा थी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट उसे आज समर्पित कर रहा हूं, इस दौरान चिराग भावुक दिखे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चार लाख से ज्यादा बिहार के लोगों के सुझाव से तैयार किए गए इस विजन डॉक्यूमेंट में पापा ने अस्पताल में रहते हुए भी बदलाव करते रहे, इसमें बिहार की शायद ही कोई ऐसी समस्या हो जिसका जिक्र नहीं किया गया हो।

हम मोदी के नेतृत्व में नई उंचाई छू रहे हैं- चिराग
इस मौके पर चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम नई उंचाई छू रहे हैं, मगर बिहार में क्या हो रहा है, नली गली और पानी का जिक्र हो रहा है ये तो कब का हो जाना था। उन्होंने कहा कि पलायन चिंता का विषय है, देश युवा है और बिहार बुजुर्ग होता जा रहा है, सिर्फ हमलोग विकास की चर्चा किए, मगर बिहार में विकास नहीं हुआ। चिराग ने कहा कि बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देख कर आश्चर्य होता है कि अभी तक वो जातीयता और साम्प्रदायिक्ता की बात करते हैं, मुख्यमंत्री बांटों और राज करो की राजनीति करते रहे हैं, मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया, आप सरकारी नौकरी दे नहीं सकते, कारखाना के लिए हाथ खड़े किए, मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल में कितने कारखाने बंद हो गए, ये युवा विरोधी मुख्यमंत्री हैं।

नीतीश जीते तो बिहार हार जाएगा- चिराग
चिराग ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में मेरे जैसे युवाओं की टांग खींचने में लगे हैं, अगर नीतीश जीते तो बिहार हार जाएगा, हमारा प्रदेश पुन: बर्बादी की कगार पर जाकर खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कि केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताते हैं नीतीश कुमार, पहले खुद ही पीएम मोदी का विरोध किया और अब उनके साथ ही खड़े हैं। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार युवा विरोधी हैं, जिन्होंने बिहार की छवि बिगाड़ी, बिहारी को नीतीश कुमार ने गाली बना दिया है, गर्व से कहो हम बिहारी हैं, मेरी लड़ाई बिहारी अस्मिता की लड़ाई है।

विजन डॉक्यूमेंट की मुख्य बातें
एलजेपी के इस विजन डॉक्यूमेंट में कई लुभावनी बातें लिखी हैं, इनमें सबसे उपर लिखा है मेरा बिहार मेरा अभिमान रहा है, पलायन रोकने की तैयारी क्यों नहीं हुई है, शिक्षकों में आक्रोश क्यों, शिक्षा के क्षेत्र में हर दो जिला पर एक मेडिकल कॉलेज, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिला चिकित्सकों की ज्यादा बहाली, बाढ़ से बचने को केनाल बनाना, नदियों को जोड़ना है, समान काम समान वेतन, पर्यटन मे अनंत सम्भावनाए, नारी सशक्तीकरण, उद्योग की स्थापना, मिडियाकर्मी और वकील को सस्ते दर पर आवास, किन्नरों को बंग्ला योजना से जोड़ा जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…