
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को आज गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 15 दिनों के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है।
नंद कुमार बघेल 15 दिनों के लिए भेजे गए जेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को ब्राह्मणों के खिलाफ कथित टिप्पणी करने के आरोप में रायपुर पुलिस ने आज 7 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। 86 वर्षीय नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार करने का बाद उन्हें दोपहर को रायपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जनक कुमार हिडको की कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। अब 21 सितंबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। नंदकुमार बघेल ने कहा कि यह मेरी निर्णायक लड़ाई है, मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा, नंद कुमार बघेल की जमानत के लिए आज पेपर पेश नहीं किया गया।
ब्राह्मण परदेसी हैं, विदेशी हैं- नंद कुमार बघेल
ध्यान रहे कि नंद कुमार बघेल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी की थी। नंद कुमार बघेल ने कहा था कि ‘मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को आपके गांवों में प्रवेश न करने दें, मैं हर दूसरे समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें, उन्हें वोल्गा नदी के तट पर वापस भेजने की जरूरत है, ब्राह्मण परदेसी हैं, विदेशी हैं, जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए, वैसे यह ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हो जाएं।’
कोई भी कानून से ऊपर नहीं है- भूपेश बघेल
इससे पहले अपने पिता के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि सीएम के रूप में विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव बनाए रखने की मेरी जिम्मेदारी है, अगर उन्होंने एक समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की, तो मुझे खेद है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भूपेश बघेल ने ट्विट करके भी लिखा था कि एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिता जी का सम्मान करता हूं लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो, हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों।
नंद बघेल पर धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने का मामला दर्ज
गौरतलब है कि नंद कुमार बघेल पर ब्राह्मणों के खिलाफ विवादास्पद बयान देने को लेकर धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने का मामला दर्ज है। नंद कुमार बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाने में भारतीय दंड सहिंता 1860 की धारा 153 ए और 505- 1(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।