वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारतीय डाक विभाग ने पीपीएफ के नियमों में बदलाव किया है। भारतीय डाक विभाग ने अब पीपीएफ खाता खोलने के लिए न्यूनतम रकम की सीमा भी बदल दी है।
डाक विभाग ने पीपीएफ के नियमों में किया बदलाव
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारतीय डाक विभाग ने पीपीएफ यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नियमों में बदलाव किया है। दरअसल पीपीएफ निवेश का एक शानदार विकल्प है, क्योंकि इसमें टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है। ध्यान रहे कि पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ कुछ चुनिंदा बैंकों में पीपीएफ खाता खुलवा कर ज्यादा ब्याज दर का फायदा उठाया जा सकता है।
पीपीएफ खाता खोलने के लिए न्यूनतम रकम की सीमा में बदलाव
भारतीय डाक विभाग ने अब पीपीएफ खाता खोलने के लिए न्यूनतम रकम की सीमा बदल दी है, अब अगर आप किसी नाबालिग के पीपीएफ खाते में पैसे जमा करते हैं, तो यह रकम 500 रुपए से कम नहीं होनी चाहिए, रकम 50 रुपए के मल्टीपल में होनी चाहिए, पीपीएफ खाता खोलने के लिए अब फॉर्म ए की जगह फॉर्म 1 भरना होगा।
पीपीएफ खाता 15 वर्ष में मैच्योर होता है
पीपीएफ खाते की मच्योरिटी से जुड़े एक नियम में भी बदलाव हुआ है, पीपीएफ खाता 15 वर्ष में मैच्योर होता है, इसके बाद आप खाते को 5 वर्ष के लिए आगे बढ़ा सकते हैं, इसके लिए मच्योरिटी पीरियड खत्म होने से 1 वर्ष के भीतर फॉर्म 4 जमा करना होगा, पहले इसके लिए पहले फॉर्म एच भरना होता था।
मैच्योरिटी के बाद बिना डिपॉजिट किए भी पीपीएफ खाता जारी रख सकते हैं
आप पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी के बाद बिना डिपॉजिट किए भी पीपीएफ खाते को आप जारी रख सकते हैं। अगर आप पीपीएफ खाते में रकम जमा नहीं करते हैं, तब भी मच्योरिटी के समय जमा रकम पर आपको ब्याज मिलता रहेगा। बिना डिपॉजिट के पीपीएफ खाते को मच्योरिटी के बाद भी जारी रखने की स्थिति में आपको 1 वित्त वर्ष में एक बार ही रकम निकालने का मौका मिलेगा।
पीपीएफ खाते पर लोन का पे–इन–स्लिप के जरिए भुगतान
अगर आप पीपीएफ खाते के जमा के आधार पर लोन लिया है, तो आप इसका मूलधन पे-इन-स्लिप के जरिए जमा कर सकते हैं, इसे आपके लोन खाते में क्रेडिट किया जाएगा, इसके बाद जब मूलधन चुका दिया जाएगा तो आप सालाना 1 प्रतिशत की दर से ब्याज के आधार पर 2 महीने से कम की किस्त में ब्याज की रकम जमा कर सकते हैं तथा इसका भुगतान लोन लेने के अगले महीने से शुरू हो जाएगा।
पूरे महीने के ब्याज के लिए 5 तारीख से पहले जमा करना होगा रकम
पीपीएफ खाते की रकम पर पूरे महीने ब्याज पाने के लिए आपको हर महीने 5 तारीख से पहले रकम जमा करना होगा, अगर आप पीपीएफ के ब्याज कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ब्याज प्रत्येक महीने खाते में जमा सबसे कम रकम के आधार पर जोड़ा जाता है, यह रकम हर महीने की 5 तारीख से लेकर महीने के अंत में जो भी सबसे कम रकम होगी, उसी आधार पर जोड़ा जाएगा।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 19,900 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 641 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 19,900 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3901 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 641 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 25 लाख, 6 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 72 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 7 लाख 94 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 42,500 हो चुकी है।