
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने अपने एक पुराने फैसले को पलट दिया है। केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री करने की अनुमति दे दी थी, उसे वापस ले लिया है।
गैर आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री की अनुमति वापस
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल को दिए अपने पुराने फैसले को पलट दिया है। केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से गैर आवश्यक वस्तुओं जैसे- एसी, कूलर, फ्रीज, पंखे, मोबाइल फोन, लैपटॉप, रेडीमेड गारमेंट्स तथा दूसरे सामानों की ऑनलाइन बिक्री करने की अनुमति दे दी थी, उसे वापस ले लिया है, अब इन गैर आवश्यक वस्तुओं पर 3 मई, 2020 तक ऑनलाइन बिक्री करने पर प्रतिबंध रहेगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आज इस बारे में एक आदेश जारी किया, जिस आदेश में केंद्र सरकार द्वारा 15 अप्रैल को जारी गाइडलाइंस में संशोधन करके ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैरजरूरी उत्पादों की बिक्री को हटा दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि ई-कॉमर्स कंपनियों से संबंधित प्रावधान जिसमें उनके वाहनों को आवश्यक अनुमति के साथ आवाजाही की अनुमति दी गई थी, वह गाइडलाइंस से हटाया जा रहा है। हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा इस आदेश के पलटने का कारण क्या है, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
खुदरा व्यापारियों ने केंद्र सरकार के फैसले का किया था विरोध
केंद्र सरकार द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से गैर आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री करने की छूट देने के विरोध में 18 अप्रैल को देशभर के खुदरा व्यापारियों ने घोषणा की थी कि 19 अप्रैल को शाम 7 बजे थाली, घंटी तथा शंख बजाकर मोदी सरकार का शांति पूर्वक विरोध करेंगे। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन-2 के दौरान 15 अप्रैल को गाइडलाइंस जारी किया था, जिसमें ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से गैर आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री करने की छूट दी गई थी।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 16 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 528 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 16 हजार को कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2511 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 527 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 23 लाख, 50 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 61 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 7 लाख 39 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 39 हजार हो चुकी है।