केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज फरवरी 2023 में शुरू होने वाली कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के 2023 संस्करण को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा ने आज 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और इसके लिए 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। सीबीएसई की ओर से आज 28 अगस्त 2022 को जारी लेटेस्ट नोटिस में कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 अगस्त 2022 है, वहीं छात्रों की लिस्ट जमा कराने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2022 है।
लिस्ट सब्मिट करने के लिए नहीं बढ़ेगी डेट
सीबीएसई ने कहा है कि अब रजिट्रेशन कराने व अभ्यर्थियों की लिस्ट सब्मिट करने के लिए डेट नहीं बढ़ेगी, ऐसे में सभी स्कूलों को अंतिम तारीख खत्म होने से पहले सभी सूचनाएं जमा करानी होंगी। सत्र 2023 की सीबीएसई कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होनी हैं। सीबीएसई बोर्ड इस बार सिर्फ 1 ही परीक्षा कराएगा, यानि टर्म-1 और टर्म-2 का कॉन्सेप्ट लागू नहीं होगा।
2022 में बोर्ड ने 2 टर्म में कराई थीं परीक्षाएं
ध्यान रहे कि 2022 में सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए 2 टर्म में परीक्षाएं कराई थीं। लेकिन इस बार सीबीएसई ने साल में 1 बार कराने का ही फैसला किया है। दरअसल, सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में हर साल देशभर के करीब 50 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं।