5 अगस्त 2022 को ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) की नेता चुनीं गई 47 वर्षीय लिज ट्रस को आज ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth 2) ने औपचारिक रूप से ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया। इसके बाद लिस ट्रस ने पद और गोपनियता की शपथ ली।
लिज ट्रस ने ली PM पद की शपथ
लिज ट्रस ने आज 6 सितंबर 2022 को ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ की मौजूदगी में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले बोरिस जॉनसन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपा। लिज ट्रस का शपथ ग्रहण समारोह स्कॉटलैंड में रानी के बाल्मोरल एस्टेट में हुआ, क्योंकि तबीयत खराब होने के कारण फिलहाल महारानी यहीं हैं।
ब्रिटेन की तीसरी महिला PM हैं लिज ट्रस
लिज ट्रस मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। लिज ट्रस ने विजेता घोषित किए जाने के बाद अपने संबोधन में कहा कहा था कि ‘हम हर वादा पूरा करेंगे, मैं ऊर्जा संकट का समाधान करूंगी, लोगों के बिजली बिल के मुद्दे का हल करूंगी, साथ ही ऊर्जा आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक मुद्दों पर भी गौर करूंगी।’
ट्रस ने सुनक को 21 हजार वोटों से हराया
लिज ट्रस ने चुनाव में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को करीब 21 हजार वोटों से हराया था। नतीजे का ऐलान 5 सितंबर 2022 को किया गया था। चुनाव में 82.6 फीसदी मतदान हुआ, ऋषि सुनक को 60,399 मत जबकि लिज ट्रस को 81,326 मत मिले। मतदान के लिए कंजरवेटिव पार्टी के 172,437 सदस्य योग्य थे, वहीं 654 मत खारिज कर दिए गए। इस तरह लिज ट्रस को 57.4 फीसदी और ऋषि सुनक को 42.6 फीसदी मत मिले