बिहार में बेकाबू कोरोना की तेज रफ्तार के मद्देनजर बिहार पंचायत चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस संकट के बीच बिहार निर्वाचन आयोग ने ये बड़ा फैसला लिया है।
बिहार पंचायत चुनाव फिलहाल टला
बिहार निर्वाचन आयोग ने आज 21 अप्रैल को एक अहम फैसला लेते हुए बिहार पंचायत चुनाव 2021 को फिलहाल टाल दिया है। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि 15 दिनों के बाद फिर से स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद चुनाव के बारे में निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही बिहार निर्वाचन आयोग ने कल यानि 22 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक चुनाव कर्मियों का ऑनलाइन चुनाव प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है। बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी गई है। ध्यान रहे कि अप्रैल महीने के अंत में बिहार पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होनी थी।
जिलाधिकारियों ने चुनाव कराने में जताई थी असमर्थता
बताया जा रहा है कि बीते दिनों जिलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कोरोना संकट के बीच पंचायत चुनाव कराने में असमर्थता जताई थी। मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि चुनाव के बारे में फैसला निर्वाचन आयोग को लेना है। कोरोना के मामलों के साथ ही बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं पर जबरदस्त दबाव है, राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत के भी मामले सामने आए हैं, ऐसे में पंचायत चुनाव कराना आफत को दावत देने जैसा होगा, यही वजह है कि फिलहाल राज्य में पंचायत चुनाव टाल दिए गए हैं।
बिहार में आज कोरोना के 12,222 नए मामले
ध्यान रहे कि बिहार में कोरोना लगातार खतरनाक होता जा रहा है, हर दिन कोरोना कुछ ना कुछ रिकॉर्ड बना रहा है, सरकार के द्वारा लगाई गई तमाम पाबंदियों के बाद भी कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 12,222 नए मामले आए हैं, जो अब तक बिहार में आए एक दिन के सर्वाधिक मामले हैं।