बिहार में 11 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का नामांकन आज से शुरू हो गया है। बिहार पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव होगा।
पहले चरण में 10 जिलों में होगा चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण के लिए नामांकन आज 2 सितंबर से शुरू हो गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 सितंबर को जारी कर दी, बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में होने वाले चुनाव को लेकर यह अधिसूचना जारी की गई। पहले चरण की अधिसूचना के तहत 2 सितंबर से 8 सितंबर 2021 तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की अंतिम तिथि होगी, 13 सितंबर तक नामांकन पत्र की वापसी होगी और उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी और उनको चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
पहले चरण का मतदान 24 सितंबर 2021 को होगा
नामांकन का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा। पहले चरण का मतदान 24 सितंबर 2021 को होगा और उसकी मतगणना 26 एवं 27 सितंबर को होगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in पर जाकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी, लेकिन इसका प्रिंट लेकर निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करना होगा।
पहले चरण में 12 प्रखंडों में होंगे चुनाव
पहले चरण में 24 सितंबर 2021 को बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव होंगे। पहले चरण में रोहतास जिला के दावथ और संझौली, कैमूर जिला के कुदरा, गया जिला के बेलागंज और खिजरसराय, नवादा जिला के गोविंदपुर, औरंगाबाद जिला के औरंगाबाद, जहानाबाद जिला के काको, अरवल जिला के सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर, मुंगेर जिला के तारापुर, जमुई जिला के सिकंदरा और बांका जिला के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा। पहले चरण के मतदान के लिए 2119 बूथ बनाए गए हैं।