जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अभी दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की, इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है।
कुशवाहा के BJP में जाने की अटकलें तेज
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू से नाराज चल रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा में जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं, वहीं इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने आज 21 जनवरी 2023 को कहा कि मुझे नहीं पता कि उपेंद्र कुशवाहा क्या चाहते हैं, मैं पटना में नहीं था इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है, वर्तमान में वो अस्वस्थ हैं, मैं उनसे मिलकर इस पर चर्चा करूंगा।
BJP के नेताओं ने की कुशवाहा से मुलाकात
ध्यान रहे कि बिहार भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, बिहार भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक संजय टाइगर, भाजपा नेता योगेंद्र पासवान ने दिल्ली एम्स में जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से कल 20 जनवरी को मुलाकात की। कुशवाहा रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, लेकिन भाजपा के नेताओं की उनसे मुलाकात ने बिहार की सियासत को गरमा कर रख दिया है, कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि जेडीयू में अपनी अनदेखी से कुशवाहा इन दिनों नाराज चल रहे हैं।